Breaking News

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ


रायसेन/देवरी:-16 दिसम्बर 2022 (डालचंद लोधी)- वरिष्ठ समाजसेवी एवं यूरो सर्जन डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में निर्वाणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
रायसेन जिले की देवरी तहसील की ग्राम पंचायत रम्पुरा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की संख्या में बिभिन्न ग्रामों के लोग पहुंचे और स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
दोपहर 12:00 से 5:00 तक चले इस शिविर में 200 से अधिक मरीजों ने जांच कराई, इस अवसर पर डॉक्टर देवेंद्र के साथ भोपाल से आए डॉक्टर साबले, डॉक्टर सचिन, डॉक्टर सौरभ, डाक्टर ज्ञानेंद्र, डॉक्टर अंजना आदि ने मरीजो के स्वास्थ्य की जांच की और उचित मार्गदर्शन किया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्राम राम्पुरा सहित नया खेड़ा, रिछावर, टिमरावन, देवरी आदि के ग्रामों के मरीज पहुंचे।
कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, वरिष्ठ समाजसेवी एवं यूरो सर्जन डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ इसकी जीती जागती मिसाल हैं, जो लगातार गरीबों को सही मार्गदर्शन देते हुए, गांव गांव स्वास्थ्य शिविर लगाकर गरीब असहाय लोगों का निःशुल्क इलाज करके जन सेवा कर रहे हैं।
इतना ही नहीं गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधा हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, खेलों का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में सहयोग करके अपने अलग पहचान रखते हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाना दूर की कौड़ी साबित हो गया है, ऐसे में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित होना एक बरदान से कम नहीं माना जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं