Breaking News

अचानक लगी आग से गरीब की गृहस्थी जलकर खाक, घर का सारा सामान चढ़ा आग की भेंट


रायसेन/उदयपुरा:- 08 अगस्त 2022 (डालचंद लोधी)-अचानक लगी आग से गरीब परिवार की गृहस्थी जलकर खाक, घर का सारा सामान चढ़ा आग की भेंट।
रायसेन जिले के उदयपुरा जनपद की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में राम सिंह केवट के मकान में अचानक आग लगने से घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि घर के पुरूष मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे, और महिलाएं घर पर थी, तभी अचानक मकान में आग लगी देखकर महिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
ग्रामीण जब तक आग पर काबू कर पाते तब तक मकान में रखे कपड़े, खाने पीने की चीजें खाद सामग्री, ओढ़ने बिछाने के कपड़े, अनाज सहित संपूर्ण सामान जल कर राख हो गया।
घटना शाम को 5 से 6:00 के करीब की बताई जा रही है, जब तक गांव में आग लगने की खबर पहुंची, और ग्राम के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर चुकी थी, जैसे तैसे आग पर काबू पाया तब तक आग अपना काम कर चुकी थी।
राम सिंह केवट एक गरीब परिवार से है और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है, आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक होने के कारण उसका हाल बेहाल है, और अब शासन से मदद की आस लगा रहा है।
वहीं निरीक्षण करने आए हल्का पटवारी विनोद विश्वकर्मा ने आग से हुई क्षति का आंकलन किया और बताया कि लगभग 1 से सवा लाख रुपए की क्षति हुई है, शासन से क्षति पूर्ति की अनुशंसा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं