पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम ने किया नरसिंहपुर स्टेशन का निरीक्षण
नरसिंहपुर:-16 जुलाई 2022 (आशीष दुबे)- पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के डी आर एम संजय विश्वास द्वारा नरसिंहपुर स्टेशन का शाम चार बजे से शाम साढ़े सात बजे तक नरसिंहपुर स्टेशन, गुड्स शेड एवं रेलवे कालोनी में गंदे पानी को साफ कर बाहर करने वाले प्लांट का निरीक्षण किया गया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत नरसिंहपुर स्टेशन पर लक्ष्मी स्व सहायता समूह द्वारा उत्पादों की स्टॉल का शुभारंभ डी आर एम के कर कमलों द्वारा किया गया, एवं इन उत्पादों को खरीदकर पहले ग्राहक भी डी आर एम महोदय बने, उन्होंने लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता,मंडल अभियंता, मंडल वाणिज्य निरीक्षक सोनी, सहायक अभियंता पी वे सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल अन्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
स्टेशन प्रबंधक पी के स्वामी द्वारा स्टेशन का निरीक्षण कराया गया, इनके अलावा सभी विभागों के सुपरवाइजर एवम रेलवे अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर आर आर कुर्रे भी उपस्थित रहे, बरसते पानी में छाता लेकर डी आर एम महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं