रायसेन जिले की एक ग्रामपंचायत, जहां के निवासी नर्क जैसे हालात में जीवन जीने मजबूर
रायसेन/उदयपुरा:-10 मई 2022 (डालचंद लोधी)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाती रायसेन जिले की एक ग्रामपंचायत, जहां के निवासी नर्क जैसे हालात में जीवन जीने मजबूर है।
बर्ष 2015 से ग्रामपंचायतों की बागडोर वर्तमान सरपंचों के हाथों में है, इन बीते 7 बर्षों में सरपंच सचिवों की संपत्ति की जांच की जाये तो अधिकतर सरपंच सचिव करोड़पति भले ही ना हुए हों, लेकिन लखपति जरूर बन गए है।
ग्रामपंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार किसी से छुपे नहीं हैं, बाबजूद इसके किसी सरपंच सचिव पर कानूनी कार्यवाही नहीं होना कई सवाल खड़े करता है।
रायसेन जिले की उदयपुरा जनपद की ग्रामपंचायत खिरेटी इसका जीता जागता उदाहरण है, यहां पदस्थ सचिव की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है, ग्रामीण आरोप लगाते है कि ग्राम सचिव महीनों तक पंचायत नहीं आते।
ग्राम पंचायत खिरेटी में जहां देखो वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है, ग्राम में सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है, जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम में कई जगह कचरे के ढेर लगे हुए है, सड़क किनारे बनी नालियां गंदगी से अटी पड़ी है, इन्ही रास्तों से बच्चे भी स्कूल जाते है, जिन्हें गंदे पानी में से निकलने मजबूर होना पड़ता है।
सचिव के महीनों नदारद रहने से ग्रामपंचायत भवन की हालत भी दयनीय स्थिति में है, भवन के चारों और कचरा फैला हुआ है, जगह जगह गाजर घास उग आयी है, देखने से ही लगता है कि यहां कई महीनों से साफ सफाई नहीं हुई है।
इस सम्बंध में ग्राम सचिव नेपाल सिंह राजपूत से बात करना चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका, वहीं ग्राम सरपंच पप्पू धानक से हमारे संवाददाता डालचंद लोधी ने बात की तो उन्होंने कहा कि हम तो गरीब आदमी है, हम क्या कर सकते है, सचिव पंचायत आते ही नहीं।
ग्रामवासियों का कहना है कि ग्राम में फैली गंदगी से जीना दूभर हो रहा है, सचिव की मनमानी से ग्राम की हालत बद से बदतर होती जा रही है, कोई सुनने वाला नहीं है।
इस मामले में जनपद सीईओ से बात करनी चाही तो व्यस्तता के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की शिकायत पर हमारे संवाददाता जब ग्राम का मुआयना करने पहुंचे, उसके बाद पंचायत द्वारा कुछ जगह पर साफ सफाई करा दी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं