Breaking News

नयाखेड़ा- ढोल नगाड़ों के साथ दी माता को विदाई, विसर्जित किये जवारे


रायसेन/उदयपुरा:- 13 अप्रैल 2022 (डालचंद लोधी)- चैत्र नवरात्रि में नौ दिन माता की सेवा आराधना करने के बाद भक्तों ने माता के जवारे पूरी श्रद्धा के साथ विसर्जित किये।
रायसेन जिले की ग्रामपंचायत नयाखेड़ा में जवारों के रूप में विराजी माता आदि शक्ति की विगत दिवस भावभीनी विदाई की गई, जिसमें नयाखेड़ा ही नहीं आस पास के गांव रमपुरा, रिछाबर, टिमरावन, केकड़ा के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
स्थानीय झंडाचौक से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ महिलाओं एवं छोटी छोटी कन्याओं ने सिर पर खप्पर कलश लेकर माता को विदाई दी।
शोभायात्रा का सभी ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया, महिलाओं ने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर रंगोली सजाई और माता की अगवानी की।
झंडाचौक से राम जानकी मंदिर होते हुए खेड़ापति मंदिर पहुँचकर भक्तों ने माता की पूजा अर्चना की, तदुपरांत जीवनदायिनी मां नर्मदा में जवारे विसर्जित किये गए।

कोई टिप्पणी नहीं