Breaking News

मांझी समाज द्वारा की जा रही सरकार को घेरने की तैयारी, रैली निकाल जुटाया जा रहा समर्थन


रायसेन/देवरी:- 15 अप्रैल 2022 (राजेश रघुवंशी)- मांझी समाज द्वारा की जा रही सरकार को घेरने की तैयारी, रैली निकाल जुटाया जा रहा समर्थन।
मांझी समाज द्वारा विगत 11 अप्रैल से जनजागरण नर्मदा यात्रा प्रारंभ की गई है, नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से प्रारंभ यात्रा का बड़वानी में समापन होगा।
विगत दिवस जनजागरण यात्रा रायसेन जिले के देवरी पहुँची, जहां मांझी समाज के लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया।
देवरी के सभागृह में आयोजित स्वागत समारोह के बाद नगर के मुख्य मार्गों से एक भव्य रैली निकाली गई, जिसका मांझी समाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शासन की बिभिन्न योजनाओं एवं आरक्षण का लाभ नहीं मिलने से क्षुब्ध मांझी समाज द्वारा समाज को एकत्रित करने के उद्देश्य से यात्रा का आयोजन किया गया है, यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनजागरण रैली के माध्यम से समाज को एकत्रित कर एक विशाल आंदोलन कएने की तैयारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं