Breaking News

पत्रकारों के साथ अभद्रता के विरोध में नरसिंहपुर के पत्रकारों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन


नरसिंहपुर/12 अप्रैल 2022 (आशीष दुबे)- आजकल पत्रकारों के साथ मारपीट धमकी अभद्रता की घटनाएं आम हो चली हैं, सरकारें चाहे कितना भी बयानबाजी कर ले लेकिन उस पर अमल नहीं हो पाना सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़े करता है।
विगत दिनों सीधी जिले में पत्रकारों और समाजसेवियों की पुलिस कस्टडी में अर्धनग्न स्थिति की फोटो और वीडियो वायरल हुए थे, जिसको लेकर पत्रकारों ने आपत्ति जताते हुए बिरोध व्यक्त किया था।
उसी कड़ी में नरसिंहपुर जिले के तमाम पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया, स्थानीय साक्षरता स्तंभ से पत्रकारों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर, प्रदेश सरकार के नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचने पर कलेक्टर और एस पी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
पत्रकारों का कहना था कि जिस तरीके से एक पत्रकार की अर्धनग्न अवस्था में पुलिस कस्टडी में फोटो खींचकर वीडियो बनाकर वायरल किया गया बेहद अपमानजनक है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आजादी पर पाबंदी है, इसलिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं