Breaking News

तेज ठंड और पाले से किसानों की फसलें बर्बाद, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान


रायसेन/उदयपुरा:-28 जनवरी 2022 (डालचंद लोधी)- मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण ठंड ने लोगों के जबड़े हिलाकर रख दिये हैं, वैसे तो ठंड ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है, लेकिन इससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ा है।
ठंड के साथ साथ पाले ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, पाले से किसानों की अधिकतर फसलें बर्बाद हो गई,
राय सेन जिले के उदयपुरा जनपद पंचायत के आस पास के कई गांवों में तेज ठंड के साथ पाले से किसानों की अरहर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई।
अब किसान आस लगाए बैठे हैं, कि शासन से कुछ मदद मिल जाए, जिसके लिये उन्होंने पटवारी से लेकर तहसीलदार तक से मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।
हालांकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को आदेशित किया है, कि खेतों में जाकर फसलों में हुए नुकसान का सर्वे किया जाए।
लेकिन अधिकारियों पर मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा, किसानों द्वारा शिकायत करने के बाद भी अधिकारी नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंच रहे।
देवरी क्षेत्र के रबरा गांव के किसान ठाकुर देव सिंह कहते हैं, कि शिकायत करने के बाद तहसीलदार आये तो लेकिन गाड़ी में बैठे बैठे सड़कों पर घूमकर चले गए।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारियों ने महज औपचारिकता ही निभाई है।

कोई टिप्पणी नहीं