विशाल पैदल तिरंगा यात्रा निकाल युवाओं ने स्वर्गीय नीतेश ठाकुर को किया याद, अर्पित की श्रद्धांजलि
नरसिंहपुर:- 27 जनवरी 2022 (आशीष दुबे)- विशाल पैदल तिरंगा यात्रा निकाल युवाओं ने स्वर्गीय नीतेश ठाकुर को किया याद, अर्पित की श्रद्धांजलि
नरसिंहपुर नगर के युवा समाजसेवी स्टेशन निवासी स्वर्गीय नीतेश ठाकुर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर, नया बस स्टैंड से शहर के मुख्य मार्गों से पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नगर के गांधी चौक पर समापन हुआ।
तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए, तिरंगा यात्रा के आयोजन कर्ताओं ने बताया कि स्वर्गीय नीतेश ठाकुर नगर के युवा समाजसेवी थे, समाज सेवा के लिए नीतेश ठाकुर हमेशा तत्पर रहते थे, उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है।
समस्त युवाओ ने भव्य तिरंगा पैदल यात्रा के समापन पर, यात्रा में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया।
Hard Rock Hotel & Casino Tulsa, OK - MapYRO
जवाब देंहटाएंA 통영 출장안마 map showing Hard Rock Hotel & Casino Tulsa, OK, including elevation and 당진 출장안마 속초 출장마사지 Hard Rock Hotel & 대구광역 출장안마 Casino Tulsa, located in Tulsa, 고양 출장마사지 OK, is a Native American gaming