Breaking News

रायसेन जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित मेगा मेला का हुआ समापन


रायसेन/उदयपुरा:- 11 अक्टूबर 2021 (डालचंद लोधी)- जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में मेगा मेला का हुआ समापन।
रायसेन जिले के देवरी में विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में, प्रधान जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में मेगा मेला का समापन हुआ।
विधिक सेवा समिति उदयपुरा द्वारा आयोजित मेगा मेला का आयोजन ग्राम देवरी में हाई स्कूल मैदान में किया गया, जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ विभाग, वन विभाग, जनपद पंचायत उदयपुरा, नगर परिषद उदयपुरा एवं महिला बाल विकास उदयपुरा के सभी विभागों के अलग-अलग काउंटर लगाए गए।
मेला में हित ग्राहियों को सुविधाजनक न्याय और समस्याओं का निराकरण कर शिकायतों का निवारण किया गया।
मेले की शुरुआत में राय सेन जिला न्यायाधीश ओमकारनाथ और विधिक सेवा समिति सचिव संगीता यादव एवं विधिक सेवा समिति उदयपुरा के अध्यक्ष न्यायाधीश वरुण चौहान ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी की छात्राओं के द्वारा सरस्वती बंदना और अतिथियों के सम्मान में गीत गाया, वहीं जिला न्यायाधीश ओमकारनाथ का स्वागत उदयपुरा न्यायाधीश वरुण चौहान के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधिक सेवा समिति राय सेन सचिव न्यायाधीश संगीता यादव का सम्मान वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी ने किया।
कार्यक्रम में पधारे आमंत्रित न्यायाधीशो का भी स्वागत सम्मान किया गया।
स्वागत करने बालों में एस डी एम प्रमोद गुर्जर, उदयपुरा तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान, देवरी तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी, डॉक्टर रजनीश सिंघई बी एम ओ उदयपुरा, जनपद सीईओ रश्मि चौहान, सी ई ओ जनपद पंचायत उदयपुरा।
उदयपुरा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश लोधी, भक्तराज रघुवंशी, रामेश्वर रघुवंशी, श्याम चांडक, देवेंद्र रघु, उमराव सिंह राजपूत आदि ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं