Breaking News

सांसद राव ने किया साईंखेड़ा अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश


नरसिंहपुर/साईंखेड़ा:- 24 अप्रैल 2021 (सचिन जोशी)-  क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को शासकीय चिकित्सालय  साईंखेड़ा का ओचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि कोरोना काल में पीड़ित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।


उन्होंने कहा कि मरीजों की  कोरोना संबंधी जांच  नियमित होना चाहिए, तथा रिपोर्ट भी समय सीमा के अंदर मिलना चाहिए।

उन्होंने वैक्सीनेशन के सम्बंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए  आवश्यक  निर्देश दिये।

शासकीय चिकित्सालय साईंखेड़ा में स्टाफ की कमी के चलते जिला कलेक्टर से शीघ्र अन्यत्र जगह से स्टाफ की पूर्ति करने की बात कही।


सांसद ने आगे कहा कि शासकीय चिकित्सालय साईंखेड़ा में शीघ्र ही 20 ऑक्सीजन युक्त पलंग बढ़ाए जाएगे, उन्होंने शासकीय चिकित्सालय साईंखेड़ा में निरीक्षण के दौरान कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ का हौसला भी बढ़ाया।

उन्होंने बताया कि नरसिंहपुर एवं होशंगाबाद में शीघ्र ही  एक-एक ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो जायेगा जिससे मरीजों को ऑक्सीजन संबंधी समस्या से निजात मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में व्यवस्थाएं  बनाने हेतु आवश्यक राशि की जरूरत पड़ने पर रोगी कल्याण समिति से भी राशि उपलब्ध कराई जायेगी । इस दौरान उनके साथ मिलन दुबे आशीष तिवारी स्वप्निल सोनी निशांत बसेड़िया अरुण रजक के अलावा साईंखेड़ा अस्पताल प्रभारी डॉ बर्मा, डॉ सोनी, डॉ चौकसे मैडम, थाना प्रभारी अनिल अजमेरिया के अलावा अस्पताल प्रबंधन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं