Breaking News

सिवनी जिले के कोबिड प्रभारी मंत्री पहुंचे सिवनी, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा


सिवनी:- 15 अप्रैल 2021 (दुर्गेश पाण्डेय)- कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी मंत्रियों को अलग अलग जिलों में कोरोना प्रभारी बनाया है।
सिवनी जिले का प्रभार आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे को सौंपा गया है, प्रभार मिलने के बाद रामकिशोर कांवरे जिले में कोविड की व्यवस्था देखने सिवनी पहुंचे।
जहां उन्होंने इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय का जायजा लिया, वहीं कोविद नाइंटीन के विषय में उन्होंने कहा कि बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाएगी, प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिये हमारे द्वारा प्राइवेट डॉक्टरों की भी सेवा कोविड नाइंटीन हेतु ली जायेगी।
सिवनी में प्रतिदिन हो रही मौतों के आंकड़े सार्वजनिक नही किये जाने के मामले में उन्होंने कड़े निर्णय लेने की बात कही। गौरतलब है, कि सिवनी में प्रतिदिन आठ से 10 मृत्यु कोरोना से हो रही है, लेकिन सीएमएचओ द्वारा कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को सार्वजनिक नही किया जा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं