Breaking News

नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, कोरोना मरीजों की नहीं हो रही जांच


नरसिंहपुर:-17 अप्रैल 2021 (संवाददाता आशीष दुबे की रिपोर्ट)- कोरोना महामारी से पूरा देश बेहाल है, कहीं बैड खाली नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन की कमी से मरीज परेशान हो रहे हैं।
नरसिंहपुर जिला अस्पताल में भी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मरीज परेशान हैं।
जिला अस्पताल द्वारा कोरोना मरीजों की संख्या को छुपाने के चलते अनेकों मरीजों का कोरोना चेकअप ही करने से मना कर रहे है।
सर्दी खांसी से पीड़ित अंशुल गुप्ता का कहना हैं, कि हमारी माता जी की दो दिन पहले कोरोना से मृत्यु हुई है, मुझे खांसी चल रही है, लेकिन जिला अस्पताल द्वारा मेरा चेकअप करने से मना कर दिया।
उमा शंकर साहू कहते हैं कि मेरी पत्नी को कोरोना हो गया है, उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम है, लेकिन यहां देखने वाला कोई नहीं है।
स्टाफ की मनमानी से मरीज काफी परेशान है, ऑक्सीजन लगाने वाली स्टॉप नर्स भी ड्यूटी से गायब रहती हैं, वहीं ऑक्सीजन वितरण केंद में भी ताला लगा रहता हैं।
कोरोना महामारी से बेहाल मरीजों एवं उनके परिजनों को जिला अस्पताल के कर्मचारियों की इस लापरवाही के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है।
नरसिंहपुर जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव अब व्यवस्था सुधारने की बात कर रहे हैं, अब देखना होगा कि व्यवस्थाएं कब तक सुधरती है, या फिर मरीज ऐसे ही परेशान होते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं