बिजली विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, लगाए मुर्दाबाद के नारे
रायसेन/उदयपुरा:- 12 अप्रैल 2021 (डालचंद लोधी)- बिजली विभाग की मनमानी के चलते किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं, इसी के चलते देवरी क्षेत्र के किसानों ने तहसीलदार सी जी गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि देवरी बिधुत बिभाग के कर्मचारियों द्वारा नए नए कारनामे अपनाए जा रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं।
बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी से परेशान किसानों ने बिधुत बिभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, और बिधुत बिभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए।
मामला देवरी तहसील के ग्राम पड़रई कला का है, जिसमें विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पड़रई कला का फीडर गहलावन फीडर से जोड़ दिया, जिससे किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है।
इसी के चलते किसानों ने देवरी विद्युत केंद्र तहसीलदार सीजी गोस्वामी को ज्ञापन दिया, ज्ञापन में कहा गया है, कि हमारे क्षेत्र को पुनः पड़रई कला फीडर से जोड़ा जाए, जिससे हमें पर्याप्त बिजली मिले।
किसानों ने तहसीलदार से ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया की चार-पांच दिन से दूसरे फीडर से जोड़ने पर कम वोल्टेज एवं पर्याप्त लाइट ना मिलने से मोटर नहीं चल पा रही हैं, जिससे गन्ने एवं मूंग की फसल सूखने की कगार पर है।
किसानों ने मांग की है अगर व्यवस्था को फिर से सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया तो 2 दिन के बाद किसान सड़कों पर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में, जिला पंचायत सदस्य आशा गरुण रघुवंशी, संतोष रघुवंशी, लखन रघुवंशी, पारस पटेल, महेंद्र रघुवंशी, अखिलेश धाकड़, हिम्मत लोधी, अमित रघुवंशी, नन्हे लोधी, रामसेवक रघुवंशी, हल्के लोधी, मुकेश रघुवंशी, हिम्मत सिंह लोधी, शैलेंद्र रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं