टीकाकरण से साइड इफेक्ट की खबर बेबुनियाद, टीका उत्सव के दौरान 240 लोगों ने लगवाई कोरोना वेक्सीन
रायसेन/उदयपुरा:- 14 अप्रैल 2021 (डालचंद लोधी)- केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में कोरोना वेक्सीन के टीकाकरण के लिए टीका उत्सव मनाया जा रहा है।
कोरोना महामारी से बचाव हेतु सम्पूर्ण भारत बर्ष में शासकीय चिकित्सालयों में 45 बर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना वेक्सीन लगाई जा रही है।
टीका उत्सव के अवसर पर राय सेन जिले की उदयपुरा जनपद की ग्रामपंचायत नयाखेड़ा में 240 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
शासकीय प्राथमिक शाला नयाखेड़ा में ग्राम के 240 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में टीकाकरण किए जाने का निर्णय लिया है।
इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, और टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आशा कार्यकर्ता पार्वती लोधी और सोनू बंशकार ने लोगों को जागरूक किया, वहीं ग्राम चौकीदार मनोज मेहरा ने गांव में डुंडी पीटकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।
आशा एवं एएनएम सुपरवाइजर अयोध्या प्रसाद अनुरागी ने बताया कि इस समय 45 वर्ष और उससे अधिक वर्ष के महिला पुरुषों के लिए यह वैक्सीन लगाई जा रही है।
उन्होंने बताया इस टीकाकरण से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, अभी तक देवरी तहसील में 15 सौ से अधिक टीके लग चुके हैं, मामूली बुखार आता है जिसके लिए हम पेरासिटामोल टेबलेट देते हैं।
वही वेक्सीन लगवाने आई कुसुम बाई लोधी ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।
टीकाकरण के समय आशा एवं एएनएम सुपरवाइजर अयोध्या प्रसाद अनुरागी, आशा सहयोगी सारिका चौरसिया, आशा कार्यकर्ता सोनू बंशकार, आशा कार्यकर्ता पार्वती लोधी, तथा एएनएम सुनीता लोधी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं