Breaking News

गोटेगांव के मुआर घाट पर उमड़ा लोगों का जनसैलाब, नर्मदा जयंती पर भक्तों ने की महाआरती


नरसिंहपुर/गोटेगांव;- 20 फरवरी2021- (मोहन सिंह राजपूत)- मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली, जीवनदायिनी मां नर्मदा की जयंती विगत दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई।

नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट, चिनकी, बोरास, सोकलपुर, झाँसीघाट, मुआर नर्मदा तट पर सुबह से भंडारों का कार्यक्रम अनवरत जारी रहा।

गोटेगांव के मुआर घाट पर सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था, शाम होते होते हजारों की संख्या में लोग नर्मदा तट पर एकत्रित हो गए।

मां रेवा महा आरती समिति द्वारा प्रति सोमवार को मां नर्मदा की आरती की जाती है, जिसमें गोटेगांव क्षेत्र के सैकड़ों लोग आरती में शामिल होने पहुँचते है।

नर्मदा जयंती पर मुआर घाट पर विशाल महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।

महा आरती में महिलाओं की संख्या अत्यधिक देखी गई, महिलाओं ने महा आरती के दौरान नर्मदा जल में दीपदान किया।

नर्मदा जयंती पर पुलिस प्रशासन की और से सिर्फ चार पुलिस कर्मी ड्यूटी पर लगाये गए, जो इतने बड़े आयोजन के मद्देनजर नाकाफी थे।

वहीं स्थानीय लोगों द्वारा वाहन चालकों से स्टैंड लगाकर अबैध वसूली की भी शिकायत भी वाहन चालकों द्वारा की गई।

प्रति बर्ष नर्मदा जयंती पर मुआर घाट पर बड़ी संख्या में लोग पहुँचते है, जिसे देखते हुए प्रशासन को व्यवस्था करना चाहिए था।

कोई टिप्पणी नहीं