उदयपुरा- ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाये आरोप, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ
रायसेन/उदयपुरा:- 25 जनवरी 2021 (डालचंद लोधी)- पंचायत के कारिंदों की हीलाहवाली के चलते ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा शासन की योजनाओं का लाभ।
खबर रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नया खेड़ा से, जहां ग्रामीणों ने पंचायत पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि शासन की कई योजनाएं हैं, जिनका पंचायत द्वारा ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है।
इसी बात को लेकर ग्राम के लोग बड़ी संख्या में पंचायत पहुंचे, जहां पंचायत सचिव और सरपंच, एवं, अन्य प्रतिनिधियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के कार्यकाल के पांच बर्ष बीत जाने के बाद भी ऐसे कई परिवार है, जो बीपीएल कार्ड धारी है, लेकिन उनके आज तक न तो शौचालय बने, ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना का ही लाभ मिला।
ग्रामीणों द्वारा आरटीआई के माध्यम से पंचायत द्वारा विगत पांच बर्षों में किये गए कार्यों की जानकारी मांगी गई तो पंचायत द्वारा ₹40000 जमा करने को कहा गया।
वहीं आवेदक का कहना है कि में बीपीएल कार्ड धारक हूँ, इस कारण नियमानुसार मेरा पैसा नहीं लगेगा, वहीं पंचायत सचिव का कहना है कि आवेदक द्वारा ना तो बीपीएल कार्ड की प्रति संलग्न की गई है ना ही कार्ड का नंबर ही डाला गया है।
सवाल यह उठता है कि पांच बर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत बनने वाले शौचालय का लाभ क्यों नहीं मिला।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले आवास पूरे भारत में बन रहे है तो नयाखेड़ा ग्रामपंचायत के लोग प्रधानमंत्री आवास से महरूम क्यों है।
कोई टिप्पणी नहीं