Breaking News

धूमा पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा 02 मोटर साइकिल सहित चोर गिरफ्तार


सिवनी/धूमा:-04 जनवरी2021(दुर्गेश पांडेय)- पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) को दिए गए है। इसी के तहत दिनांक 03/01/2021 को थाना धूमा में प्रार्थी द्वारा सूचना दी गई कि वह अपने बच्चों के साथ मढ़ई देखने मोटर साइकिल से धूमा आया था, जहाँ से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मोटर साइकिल चोरी कर ली गई, जिसकी रिपोर्ट पर थाना धूमा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र . 03/2021 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) लखनादौन आर एन परतेती द्वारा थाना प्रभारी धूमा को पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु आदेशित किया गया।

     थाना प्रभारी धूमा द्वारा तत्काल थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों की पतारसी के प्रयास प्रारंभ किये गये।विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संदेही द्वारा उक्त वाहन के अतिरिक्त एक सप्ताह पूर्व शराब दुकान धूमा के पास से एक अन्य हीरो होन्डा मोटर साइकिल चोरी करना भी स्वीकार किया गया।

     पुलिस टीम द्वारा चोरी की गई दोनों मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी : - ईश्वर बरकड़े निवासी किशनपुर थाना धूमा । 

जप्त संपत्ति : - 1. मोटर साईकिल क्र. MP22MH8259

2. मोटर साईकिल क्र. MP20MZ8862

कुल मशरुका : - 1,30,000 / - रुपये ( एक लाख तीस हजार रुपये मात्र ) । 

सराहनीय कार्य : - थाना प्रभारी धूमा उनि राहुल बघेल एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं