प्रधानमंत्री आवास योजना की नहीं मिली दूसरी क़िस्त, बिना आशियाना कैसे मनाएं मकर सक्रांति त्यौहार
नरसिंहपुर/सांईखेड़ा:-30 दिसम्बर 2020 (सचिन जोशी)- केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा नगर और गांव के कच्चे मकान वालों को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पक्के मकान देने का संकल्प लिया था। लेकिन नगर परिषद साईखेडा में जरूरत मंद लोगों के लिए अपना आवास एक सपना बना हुआ।
विगत वर्ष नगर परिषद साईखेडा ने लगभग 1100 हितग्राहियों के आवेदन लेकर उनकी पहली किस्त उनके खातों में एक लाख रुपए की डाल दी थी, और हितग्राहियों ने अपने निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य पूरा कर लिया, लेकिन कुछ हितग्राहियों की अभी तक उनके खातों में दूसरी किस्त नहीं डाली गईं। हितग्राही कड़कड़ाती ठंड, तपती तेज दोपहरी और झमाझम बरसते पानी में अपने टूटे-फूटे मकान में रहने को मजबूर हैं। लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और की उदासीनता के कारण प्रभावित हितग्राहियों को अपनी दूसरी क़िस्त नहीं मिलने से पन्नी से बनी झोपड़ियों मैं रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। नगर के सामाजिक संगठनों के सक्रिय कार्यकर्ता सोशल मीडिया और अखबारों के द्वारा बार बार शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया, लेकिन कुम्भकरणी नींद में सोये आला अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। विगत दिनों नगर परिषद साईखेडा को शासन की ओर से लाखो रुपये की राशि मिली हैं, परन्तु बह राशि पात्र हितग्राहियों के खातों मैं ना डालना नगर मैं चर्चा का विषय बना हुआ है।
लोगो का कहना है कि पैसो के लेनदेन के चक्कर मैं हितग्राहियों के खातों मैं यह राशि नही डाली जा रही, पहली किस्त के दौरान नगर परिषद साईंखेड़ा के द्वारा सरकारी भूमि पर काबिज हितग्राहियों के खाते में बिना जांच कर पैसे डाल दिए गये थे, जबकि जरूरत मंद हितग्राही पपीहा सी आश लगाए बैठे रहे। नगर परिषद साईखेडा में प्रधानमंत्री आवास की अनिमिताओ की शिकायत विगत दिनों नगर परिषद साईखेडा में आयोजित आपके द्वार आपकी सरकार कार्यक्रम में हितग्राहियों और नगर वासियों ने शिकायत की थी। लेकिन शिकायत पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे आज हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास का सपना मात्र एक स्वप्न ही मना हुआ है।
जनापेक्षा है कि यदि नगर परिषद साईखेडा में प्रधानमंत्री आवास योजना की निष्पक्ष जांच होने पर अनेक अपात्र हितग्राहियों के नाम जाहिर होगे जिनके पक्के मकान, आयकर दाताओं, नगर परिषद गैर निवासी, जनप्रतिनिधि के परिजन और सरकारी जमीन पर काबिज अनेक हितग्राही शामिल होंगे, जिससे आज जरूरत मंद नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं।
इनका कहना है:-
जयप्रकाश जी रजक मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद साईंखेड़ा-
शासन से अभी आवास योजना की राशि नहीं आई है, जैसे ही राशि आती है हितग्राहियों के खाते में राशि डाल दी जाएगी, हमारे द्वारा भी शासन से राशि की मांग की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं