मां नर्मदा चेतना यात्रा का हुआ नयाखेड़ा ग्राम में भव्य स्वागत
रायसेन/उदयपुरा:- 28 दिसम्बर 2020 (डालचंद लोधी)- मां नर्मदा चेतना यात्रा का हुआ नयाखेड़ा ग्राम में भव्य स्वागत।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा की गई नर्मदा परिक्रमा के दौरान, नरसिंहपुर जिले के कांग्रेसी नेता देवेंद्र पटेल गुड्डू भैया हिरणपुर वालों ने नर्मदा परिक्रमा का संकल्प लिया था।
ज्ञातव्य हो की देवेंद्र पटेल होशंगाबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भी रह चुके हैं, उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि यह मां नर्मदा की जो परिक्रमा है, हमने इस यात्रा को चेतना प्रवाह नाम दिया है।
उन्होंने कहा कि यह परिक्रमा बरमान घाट से प्रारंभ हुई है, और प्रथम चरण में 450 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी।
परिक्रमा के मुख्य उद्देश्य के बारे में उन्होंने कहा कि नर्मदा में जो उत्खनन हो रहा है, उससे मां नर्मदा का अस्तित्व संकट में आ गया है, जिससे स्वाभाविक है कि भविष्य में माँ रेवा के तटीय गांव में जल का संकट बहुत खतरनाक स्थिति में पहुंचेगा।
उत्खनन के लिए उन्होंने बीजेपी नेताओं को दोषी ठहराया, देवेंद्र पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं उनके मंत्री, उनके विधायक, उनके सांसद से लेकर उनके ठेकेदार तक सब उत्खनन में लिप्त हैं।
इनके गठजोड़ के कारण ही अवैध उत्खनन जारी है, उनके लिए मैं प्रार्थना करता हूं, कि माँ नर्मदा इन सब को सद्बुद्धि दें, जिससे नर्मदा के तटीय गांवों के लोगों का जीवन बच सके।
यात्रा के ग्राम नयाखेड़ा पहुँचने पर देवेन्द्र पटेल गुड्डू भैया ग्राम में चल रहे नर्मदा पुराण में कथा श्रवण कर, पूजन आरती के बाद, टिमरावन पहुंचे।
जहां उन्होंने मां नर्मदा मंदिर में दर्शन के पश्चात सब को शपथ दिलाई, कि हम आजीबन संकल्प करते हैं, की जीवन दायिनी मां नर्मदा का चीर हरण करने वाले दानव रूपी माफियाओं से मां नर्मदा की रक्षा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं