Breaking News

साईखेडा मुख्य सडक से दुधी नदी तक एप्रोच सडक बनाए जाने की उठी मांग


नरसिंहपुर/साईंखेड़ा:- 28 दिसम्बर 2020 (सचिन जोशी)-
नरसिंहपुर और होशंगाबाद जिले को बांटने वाली नगर परिषद साईखेडा के पश्चिम में बहने वाली दुधी नदी के बारछी घाट तक एप्रोच सडक बनाए जाने की मांग लंबे समय उठती आ रही है।

     स्थानीय लोगों ने कई बार शासन प्रशासन से इस बावत गुहार लगाई लेकिन शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

     नदी के उस पार से दर्जनों गांवों के​ लोगों का एवं स्कूल​ के बच्चों का आना जाना प्रतिदिन लगा रहता है। वहीं बरसात के दिनों में पुल और सड़क के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के वाशिंदे मूल भूत सुविधाऔ से वंचित हैं।

     सम्पूर्ण क्षेत्र में सिर्फ साईंखेड़ा मैं ही स्कूल कालेज की सुविधा उपलब्ध है, दूधी नदी से लगे दर्जनों गांव के छात्र छात्राओं को अध्ययन करने साईखेडा आना पड़ता है, बरसात के दिनों में छात्र छात्राएं अध्यापन कार्य के लिए स्कूल कॉलेज नहीं पहुंच पातीं जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है, सड़क न होने से साईखेडा का व्यापार चौपट हो गया है।

     साईखेडा के नजदीक नदी पार बारछी, वेदर, डूमर, पुरैना, टाटरा, मलकजरा, सलैया, जैतबाडा, अन्हाई, सुरैला आदि गांवों के रहवासियों को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अपने गांव से ४० किलोमीटर दूर बनखेड़ी, पिपरिया जाना पड़ता है। यदि किसी व्यक्ति की तबीयत ख़राब हो जाए तो उसे समय पर उपचार न मिलने के कारण अपनी जान तक गवानी पड़ती है।

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गाडरवारा आगमन पर श्रेत्रवासियो ने साईखेडा-बारछी जैतबाडा घाट पर पुल और एप्रोच सडक बनाए जाने की मांग को लेकर हजारों व्यक्तियों के हस्ताक्षर कर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन क्षेत्र वाद राजनीति छुटभैया नेताओं के सोच और जन नेताओं के दबाव के कारण मांग पर ध्यान नही दिया जा रहा।

साईखेडा क्षेत्र वासियों में जन प्रतिनिधियों के प्रति खासा आक्रोश है। बताया जाता है कि उमरधा घाट पर नदी में भाटा न मिलने के कारण ठेका कंपनी अपना तामझाम लेकर चली गई है। जन अपेक्षा क्षेत्र वासीयो की मांग को ध्यान में रखते हुए मांग पूरी की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं