कुछ दिन पूर्व हुई हत्या का धूमा पुलिस ने किया पर्दाफाश, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या
सिवनी/धूमा:- 08 नवम्बर2020(दुर्गेश पान्डेय)- सिवनी जिले के धूमा थाना अंतर्गत नागनदेवरी के पास ग्राम डोंगरगांव में कुछ दिन पूर्व हुई हत्या का धूमा पुलिस ने किया पर्दाफाश।
धूमा थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरगांव निवासी खोबा सिंह की 31 नवम्बर 2020 की शाम बंजारी घाट के पास नाले में लाश मिली थी।
विगत कुछ वर्षो से खोबा सिंह की पत्नी के नागनदेवरी निवासी 40 बर्षीय दुर्गेश अहिरवार के साथ अवैध संबंध चल रहे थे।
जिसको लेकर खोवासिंह ने अपनी पत्नी जानकी बाई को काफी समझाया और डांट फटकार भी लगाई, जिसके बाद जानकी बाई एवं दुर्गेश का मिलना जुलना बंद हो गया।
लेकिन दुर्गेश अहिरवार ने अपनी प्रेमिका जानकी बाई के साथ मिलकर खोबासिंह की हत्या का षड्यंत्र रच डाला।
धूमा पुलिस ने बताया कि नवरात्रि में दशहरा देखने आरोपी दुर्गेश अहिरवार धूमा आया और फोन करके खोबासिंह को भी दशहरा देखने बुलाया।
रात्रि 10 बजे दशहरा समारोह समाप्त होने के बाद आरोपी दुर्गेश अहिरवार ने खोबासिंह को शराब पिलाई, एवं अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर वापस ले जाते समय उसे गोटेगाँव धूमा रोड पर बंजारी घाट के पास उतार दिया।
उसके बाद आरोपी दुर्गेश ने जानकी बाई को फोन कर जानकारी दी, इसके बाद जानकी बाई को डोंगरगांव से मोटर साईकिल में बैठाकर घटनास्थल पर लाया और खोबासिंह के गले में जो गमछा था, उसी गमछे से दोनों ने मिलकर खोबासिंह की गला घोंटकर हत्या की एवं उसकी लाश को पास के नाले में डाल दिया।
धूमा थाना प्रभारी मुन्नालाल रहंगडाले एवं स्टाप ने इस मामले का पर्दाफाश कर आरोपी दुर्गेश अहिरवार एवं दुर्गेश की प्रेमिका एवं खोबासिंह की पत्नी जानकी बाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं