Breaking News

उपार्जन कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


न्यूज़ एक्सप्रेस18/ नरसिंहपुर-राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2020- 21 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य 16 नवम्बर 2020 से 16 जनवरी 2021 तक और मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) की खरीदी का कार्य 16 नवम्बर 2020 से 16 दिसम्बर 2020 तक पंजीकृत किसानों से किया जायेगा। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने जिले में बनाये गये 47 खरीदी केन्द्रों में धान एवं मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) उपार्जन कार्य के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक लगाई है।

   इस सिलसिले में जारी निर्देशों के अनुसार नोडल अधिकारी उनको सौंपे गये उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन प्रारंभ होने के पूर्व समस्त भौतिक एवं मानव संसाधन होने की पुष्टि से जिला आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उपार्जन केन्द्र पर सम्पूर्ण व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे। उपार्जन केन्द्र पर आने वाली उपज की गुणवत्ता एफएक्यू/ नान एफएक्यू का सतत पर्यवेक्षण करेंगे। उपार्जन कार्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उपार्जन केन्र्द पर आती है, तो अपने स्तर पर उसका निराकरण करेंगे। यदि संभव न हो तो उपायुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को सूचित करेंगे। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/ कर्मचारी उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन अवधि के दौरान पूरे समय उपस्थित रहेंगे। उपार्जन कार्य राज्य शासन का सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, जिसे समय सीमा में पूर्ण कराया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं