Breaking News

परमहंसी जलाशय के जलरिसाव को देखने पहुंचे अधिकारी, स्थाई उपाय करने दिया आश्वासन


नरसिंहपुर/गोटेगांव:-04 नवम्बर2020(मनोज यादव)- न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन की खबर का हुआ असर, किसानों की सुध लेने मौके पर पहुँचा प्रशासन।

परमहंसी जलाशय के जल के रिसाव से यहां के किसान विगत कई बर्षों से परेशान है, कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी प्रशासन के कानों पर जूँ नहीं रेंगी, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन की नींद टूटी और प्रशासन के अधिकारी किसानों की बात सुनने मौके पर पहुंचे।

नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत गोर तला में परमहंसी जलाशय के नाम से बना बांध किसानों के लिए काल साबित हो रहा है।

बांध का निर्माण किसानों के खेतों तक सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन जिन किसानों को बांध के पानी की आवश्यकता है, उन किसानों के खेतों तक पानी पहुँचता ही नहीं।

वहीं जिन्हें आवश्यकता नहीं उन किसानों के खेतों में जल रिसाव के कारण खेत पानी से लबालब भरे हुए है, जिससे किसानो की फसलें बर्बाद हो रहीं है।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों का किसानों के प्रति रवैया बहुत ही निम्न स्तर का था, किसानों ने मिट्टी डालकर जल रिसाव को रोकने का प्रयास किया होगा, जिसपर एसडीओ महोदय द्वारा किसानों के विरुद्ध एफआईआर की धमकी तक दे डाली, वहीं मीडिया के सबालों से भी अधिकारी बचते नजर आए।

मीडिया और ग्राम सरपंच के हस्तक्षेप के बाद अधिकारी समस्या के निदान करने पर राजी हुए, और वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात करने लगे।

जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने कहा कि अभी जलाशय में पानी अधिक है, पानी का स्तर कम होने पर बांध के जल रिसाव का स्थायी रूप से समाधान किया जाएगा, फिलहाल मिट्टी डालकर पानी के रिसाव को रोका जा रहा है, ताकि किसानों के खेतों तक अनावश्यक पानी ना जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं