Breaking News

डूण्डासिबनी पुलिस की जुआ फड पर रेड कार्यवाही चार गद्दी ताश सहित 50,290/- रुपये जप्त


सिवनी/ 05नवम्बर 2020 (दुर्गेश पाण्डेय) -
पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु समय समय पर निर्देशित किया जाता है। इसी तारतम्य में दिनांक 03-04 की दरम्यान रात्रि  को थाना डूण्डासिवनी में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलगांव से लगे जंगल में कुछ लोग ताश के पत्तों पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

     उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी सुश्री पारूल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी डूण्डासिवनी श्री देवकरण डेहरिया को एक टीम का गठन कर मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।


     थाना प्रभारी डूण्डासिवनी द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम बेलगांव से लगे जंगल में घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहाँ मौके पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर रुपए पैसों का दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे थे, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास व फड से कुल 50290/- रुपए नगद राशि का मसरूका जप्त किया गया। सभी पकड़े गए जुआड़ियों के खिलाफ थाना डूडासिवनी में अपराध क्र. 615/2020 धारा । 3 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पकड़े गए जुआरी:(1) देवकीनंदन पिता पूनाराम वाघमारे उम्र 38 वर्ष निवासी बरघाट नाका डूडासिवनी सिवनी।

(2) मुकेश पिता राधेलाल अग्रवाल उम्र 24 साल निवासी बार्ड न.04 बरघाट ।

(3) हेमंत राब पिता विठ्ठल राब खुबसे उम्र 49 साल निवासी कबीर बार्ड डूडासिवनी।

(4) विनोद पिता शेरसिंह धुर्वे उम्र 39 साल निवासी पिंडरई कला थाना बरघाट ।

(5) वसंत पिता समेजी धुर्वे उम्र 49 साल निवासी पिण्डाईकला बरघाट।

(6) शाहिद पिता पीर खान उम्र 22 साल निवासी कटंगी रोड जनता नगर ।

फरार आरोपी-: . 1)जितू सोनटके निवासी बरघाट 2) मुस्ताक खान निवासी बोरी 3) जित्तू पारधी निवासी

बेलगांव  4) लक्ष्मी पारधी बेलगांव 5) अनवर पहलवान टिगा मोहल्ला सिवनी 6) अर्जुन नाविक निवासी केवटी वाई सिवनी 7) रमजान खान निवासी छिड़िया पलारी।

कुल जप्त मशरूका:- कुल 50290/-रुपये। पचास हजार दो सौ नब्बे रुपये) नगद, 01 कार, 04

मोटरसाइकिल, 06 मोबाईल फोन, 52 ताश के पत्ते समेत कुल जप्त मशरुका कीमती 5,52,290/-रुपये।

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी डूण्डासिवनी श्री देवकरण डेहरिया, उनि सदानंद गोदेवार,सानि देशमुख, आर

शिवदीप ठाकुर,आर राकेश त्रिवेदी, आर शेखर बघेल,आर विवेक बाथरे,आर संजय भलावी,आर मनोज

मरावी,आर अनुराग दुबे का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं