साईंखेड़ा- ग्राम पंचायत आमगांव छोटा सड़क किनारे बनेंगी नाली, गंदगी से मिलेगी निजात
नरसिंहपुर/साईंखेड़ा:- 06 नवम्बर2020(सचिन जोशी)- नरसिंहपुर जिले की साईंखेड़ा जनपद पंचायत के अन्तर्ग आने बाली ग्राम पंचायत आमगांव छोटा मैं लंबे समय से दुकानदारों द्वारा सड़क पर पानी बहाया जा रहा था।
जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पर गंदा पानी भरा रहता था, जिसमें से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।
जिसके चलते ग्राम पंचायत आमगांव छोटा के लोग समस्या को लेकर ग्राम सरपंच के पास पहुंचे, और उन्हें समस्या से अवगत कराया, जिसपर सरपंच एवं सचिव ने संज्ञान में लेते हुए ग्राम के मेन रोड के किनारे नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान की, ग्राम के झांझनखेड़ा तिराहा से कामती नाला तक लगभग 1000 फुट नाली का निर्माण 15 वे वित्त की राशि से होगा।
नाली निर्माण से ग्रामवासियों को गंदगी से निजात तो मिलेगी ही साथ ही गंदगी से होने वाले रोगों से भी मुक्ति मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं