गोटेगांव एवं करकबेल विपणन संघ भंडारण केन्द्रों में यूरिया बचत स्कंध विक्रय हेतु उपलब्ध
नरसिंहपुर- जिला विपणन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नरसिंहपुर द्वारा बताया गया है कि विपणन संघ भंडारण केन्द्र गोटेगांव (कुम्हड़ाखेड़ा)/ करकबेल एवं बैंक समितियों में यूरिया बचत स्कंध विक्रय हेतु उपलब्ध है। बैंक समिति गोटेगांव 4.365 मे. टन, खमरिया में 4.500 मे. टन, सालीवाड़ा में 3.825 मे. टन, सिमरिया में 9.000 मे. टन, इमलिया में 3.060 मे. टन, कमोद में 1.485 मे. टन, सर्रा में 3.330 मे. टन, बड़ैयाखेड़ा में 2.475 मे. टन, जमुनिया में 2.250 मे. टन, लाठगांव में 3.600 मे. टन, करेलीकला में 1.350 मे. टन, उमरिया में 9.675 मे. टन व श्रीनगर में 9.000 मे. टन जबकि करकबेल बैंक समिति में 18.050 मे. टन, मेख में 0.360 मे. टन, नयागांव में 3.960 मे. टन, सिमरी में 11.070 मे. टन, झामर में 7.650 मे. टन, सूरवारी में 5.350 मे. टन, बरहटा में 12.645 मे. टन, मगरधा में 9.900 मे. टन, चांदनखेड़ा में 5.715 मे. टन, वेदू में 1.170 मे. टन और सिवनीवंधा में 3.600 मे. टन मात्रा में यूरिया उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं