Breaking News

नरसिंहपुर सांकल रोड पटेल कालोनी में चल रहा था देह व्यापार आधी रात पुलिस ने मारा छापा,2 महिलाएं 4 पुरुष गिरफ्तार


नरसिंहपुर/ 18 नवम्बर2020 (आशीष दुबे)- गली नंबर 3 पटेल कालोनी में आधी रात एक मकान में देह व्यापार की सूचना पर स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। इस दौरान मौके से दो महिलाएं और चार पुरुष गिरफ्तार किए गए।

     नरसिंहपुर. गली नंबर 3 पटेल कालोनी में आधी रात एक मकान में देह व्यापार की सूचना पर स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। इस दौरान मौके से दो महिलाएं और चार पुरुष गिरफ्तार किए गए। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि आरोपी लेखराम चैाधरी जबलपुर से कुछ महिलाओं को यहां लाकर देह व्यापार कराता है। जिस पर एसडीओपी कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशनगंज अमित दाणी, उनि विजय सेन, उनि गजराज सिंह, आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक करन सिंह, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, महिला आरक्षक निधि परिहार एवं महिला आरक्षक पिंकी तिवारी की संयुक्त टीम ने थाने के एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा। आरक्षक का संकेत मिलने पर चिन्हित मकान मकान पर दबिश दी गई । मौके से देह व्यापार में उपयोग की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री, मोबाईल रुपए आदि जब्त किए गए। पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में 2 महिलाओंं एवं 4 पुरुष लेखराम चैाधरी पिता जगन्नाथ प्रसाद चैाधरी उम्र 31 साल निवासी पटैल कालोनी,नरसिंहपुर, अमित विश्वकर्मा पिता श्यामलाल विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी पटैल कालोनी नरसिंहपुर, गौतम चैाधरी पिता अशोक चैाधरी निवासी पटैल कालोनी नरसिंहपुर, आदित्य विश्वकर्मा पिता लक्ष्मी विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी पटैल कालोनी नरसिंहपुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं