फेस मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर लगा 10 लाख 80 हजार 20 रूपये का जुर्माना
नरसिंहपुर/ २२ नवम्बर 2020:- कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइड लाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के परिपालन में जिले में अधिकारियों द्वारा 21 नवम्बर तक 8206 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 10 लाख 80 हजार 20 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं