सिवनी - पुलिस की बड़ी कार्रवाई में छह जुआरी गिरफ्तार
सिवनी - ( दुर्गेश पांडे ) - एंकर:-डूंडासिवनी पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही 06 जुआड़ी पुलिस गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण हेतु समय-समय पर
कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता है। इसी तारतम्य में दिनांक 04 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से जुआ
खेलने की सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारुल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी
डूडांसिबनी को एक टीम का गठन कर मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी डूडासिवनी ने पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा ग्राम बम्होडी के जंगल में दबिश देकर घेराबंदी कर, कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे थे, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास व फड़ से नगद राशि
9020/- सापये, 03 मोबाइल फोन, 01 डस्टर कार, 02 मोटरसाइकिल सहित कुल 4,98,000/- रूपये का
मशरूका जप्त किया गया। सभी 06 जुआडियों के खिलाफ थाना डूडासिवनी में अपना क्रमांक 573/2020
धारा - 13 जुआ एक्ट, 109 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पकड़े गये जुआरी
1. गोलू उर्फ गौरव नाविक पिता प्रकाश नाविक उम्र 30 साल निवासी केवटी वार्ड सिवनी।
2. संतोष डोंगरे पिता शंकर डोंगरे उम्र 28 साल निवासी बम्होडी थाना डूडासिवनी।
3. शाहीम खान ऊर्फ शय्यूम पिता मजीद खान उम्र 38 साल निवासी सालई थाना डूण्डासिवनी।
फरार आरोपी:1. देवकीनंदन बाघमारे निवासी टेगोर वार्ड सिवनी।
2. गुडडू खूटिया निवासी डूण्डासिवनी।
3. धरम परधान निवासी सेलूआ।
कुल जप्त मशरूका :- नगद राशि 9020/- रूपये, 03 मोबाइल फोन, 01 डस्टर कार, 02 मोटर साइकिल,
52 ताश पत्ते, कुल जुमला रकम 4,98,000/- रूपये (चार लाख अन्ठान्बे हजार
रुपये)।
सराहनीय कार्य :- अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारूल शर्मा, थाना प्रभारी डूण्डासिवनी देवकरण
डेहरिया, उनि, आकांक्षा सहारे, सउनि जी.एस. राजपूत, आर, शेखर बघेल, शिवदीप ठाकुर, संतोष साह, मनोज मरावी, एसएएफ. प्र.आर. राजेन्द्र, आर, सलमान, सैनिक रामेस्वर
कोई टिप्पणी नहीं