Breaking News

रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, पुलिस अधीक्षक ने किया एसआई खान को निलंबित


नरसिंहपुर- 25 अक्टूबर 2020 (आशीष दुबे)-  एक तरफ जिले के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा लगातार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं थानों में पदस्थ कर्मचारियों के कारनामे भी आए दिन उजागर हो रहे हैं। ऐसा ही घटनाक्रम गाडरवारा थाने का है, जहां एक एसआई को वीडियो में पैसे लेते देख एसपी ने निलंबित किया है। घटनाक्रम ये है कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अजय सिंह कलेक्टर के साथ गाडरवारा में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक लेने गए थे। बैठक के बाद एसपी को किसी स्थानीय ने एक वीडियो उन्हें वाटसएप पर भेजा। इस वीडियो में गाडरवारा थाने में पदस्थ एसआई शमशेर खान किसी मामले में बतौर रिश्वत पैसे लेते दिख रहे थे।



इस वीडियो की पड़ताल करने के बाद एसपी ने देर रात एसआई को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। एसआई खान को शुक्रवार को हर हाल में पुलिस लाइन नरसिंहपुर में आमद देने के आदेश दिए गए। बताया जाता है कि शमशेर खान जिस मामले में पैसे का लेनदेन कर रहे थे, वह दरअसल सट्टे से संबंधित है। कारवाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अपराध करने वाला चाहे कोई उनके विभाग का ही क्यों न हो,उसे बख्शा नहीं जाएगा।


अजय सिंह ने थानों में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को चेताया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विदित हो कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। आमजन भी सहयोग करते हुए एसपी समेत विभिन्न थानों को ऐसे कार्य करने वालों की जानकारी साझा कर रहे हैं।


नतीजतन सटोरियों की धरपकड़ में तेजी आई है। हालांकि थानों में सट्टा खिलाने वालों को प्रश्रय देने के भी आरोप लग रहे हैं। बहरहाल निलंबित एसआई के कथित लेनदेन और सटोरियों से उनके संपर्कों की जांच का जिम्मा एसपी ने एसडीओपी गाडरवारा महंती मरावी को सौंपा है। निलंबन की अवधि में शमशेर खान को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं