Breaking News

तहसीलदार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नयाखेड़ा का दौरा, प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

रायसेन/उदयपुरा:- 05 सितम्बर 2020 (डालचंद लोधी)- न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन की खबर का हुआ असर।
प्रशासन की टूटी नींद, पहले पटवारी फिर क्षेत्रीय विधायक और अब तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायत नया खेड़ा का दौरा।
पिछले सप्ताह लगातार तीन दिनों तक चली मूसलाधार बारिश के कारण, जिला राय सेन की जनपद पंचायत उदयपुरा की ग्राम पंचायत नया खेड़ा में, किसानों की सैकड़ों एकड़ की फसल जल मग्न हो कर नष्ट हो गई थी।
इसका जायजा लेने के लिए तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी ने खेत खेत जा कर फसल का निरीक्षण किया।
गोस्वामी ने कहा कि जो फसल डूब क्षेत्र में आई हैं, या जिन खेतों में पानी रुक गया है, उनमें फसलें 100% नष्ट हो गई हैं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है, यहां से रिपोर्ट भेजेंगे जो भी मुआवजा आएगा तो हम सभी को बांटेंगे।
वही जो गरीब मजदूरों के मकान बारिश में गिर गए हैं, उनका पटवारियों ने सर्वे किया है, अगर मकान की क्षति हुई है तो उनको भी सहायता राशि दी जाएगी।
उन्होंने विवादित सड़क का जायजा लिया, विवाद के कारण सड़क नहीं बन पाई, उसका भी निराकरण कर पक्की सड़क बनाने का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत नया खेड़ा मां नर्मदा के तटीय और तराई वाले क्षेत्र में आता है, जिसके कारण सबसे पहले डूब क्षेत्र में आता है, नर्मदा का जल स्तर बढ़ते ही यहाँ के खेतों में जल भराव से फसलों को भारी नुकसान हुआ है,
इस मौके पर तहसीलदार के साथ सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना लाल लोधी, भगवान सिंह लोधी, वीरेंद्र रघुवंशी, जय राम रघुवंशी, तथा न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन संवाददाता डालचंद लोधी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं