Breaking News

होशंगाबाद - अपने भविष्य के प्रति चिंतित, हजारों मंडी कर्मचारी हड़ताल पर


होशंगाबाद -(शेख़ जावेद) - न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन में आपका स्वागत है खबर उन अधिकारियों और कर्मचारियों की जो अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, और अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पर चल चुके हैं । जी हां हम बात कर रहे हैं, मध्य प्रदेश के उन 259 कृषि उपज मंडियों में काम करने वाले हजारों अधिकारियों एवं कर्मचारियों की, जिन्होंने गुरुवार से मंडी एक्ट 1972 को बचाने और वेतन सहित, सेवानिवृत्ति उपरांत मिलने वाले दायित्वों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद किया है ।

हड़तालियों का कहना है कि सरकार मंडी एक्ट 1972 के साथ छेड़छाड़ कर हमारे हितों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं । इन लोगों को यह भी आशंका सता रही है कि सेवानिवृत्ति के बाद हम लोगों को मिलने वाले दायित्वों का क्या होगा । इस संबंध में स्थिति क्लियर की जाए ।

 मध्य प्रदेश में मंडियों के संगठनों के अनुसार हजारों कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में है । सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा । संगठनों के अनुसार अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी और आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश के साथ-साथ होशंगाबाद कृषि उपज मंडी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है और इस संबंध में ज्ञापन और पत्रों का दौर जारी है ।

हम आपको बता दें कि सरकार ने विगत दिनों यह निर्णय भी लिया था कि व्यापारी स्वयं किसान के खेतों में जाकर माल खरीद सकता है, इस निर्णय का भी बुरा असर मंडी कर्मचारियों के जहन में पड़ा है। जिसके कारण कर्मचारियों के मन में कई आशंकाओं के बादल घिर आए हैं ।

अब देखना यह होगा इस सूनी पड़ी मंडियों में रोनक कब लौटती है, और मंडियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार अगला कदम क्या उठाती है । जिससे इनके अंधकारमय भविष्य पर प्रकाश पड़ सके ।

कोई टिप्पणी नहीं