Breaking News

मध्यप्रदेश/भिंड - श्रीराम शिला पूजन एवं रथयात्रा का शुभारंभ हुआ


मध्य प्रदेश/ भिंड - ( हसरत अली) -  क्षेत्र के दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी रामदास जी ने कहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामभक्त हैं। जिन्होंने अयोध्या में जन्म स्थल पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला तथा आस्था के केंद्र श्री राम हमारी भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म के प्रति सहानुभूति दिखाकर कार्य किया है। ऐसे प्रधानमंत्री को मैं आशीर्वाद देता हूं  । श्री राम जी की कृपा से वह आगे और अधिक तरक्की कर बढ़ें ।

यह उद्गार उन्होंने श्रीराम शिला पूजन रथयात्रा के शुभारंभ अवसर पर आशीष वचनों के साथ व्यक्त किये | उन्होंने कहा कि सभी राम भक्त चाहे कोई भी समाज का हो भगवान श्रीराम से आस्था रखने वाले रामचरितमानस को मानने वाले सभी राम भक्तों अयोध्या में मोदी जी के साथ भव्य मंदिर निर्माण के लिए सेतु का काम करें। इससे बड़ा  कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता।


मेहगांव क्षेत्र के सर्व समाज की राम मंदिर निर्माण में होगी अहम भूमिका : ओ पी एस भदौरिया



श्रीराम शिला पूजन रथ यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदोरिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के ऐतिहासिक निर्णय के साथ हमारे भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है। जो बरसों से हमारे ऊपर कलंक था उसको मोदी जी ने आपसी समन्वय के साथ श्री राम लला का जन्म हुआ उसी स्थान पर उन्होंने भूमि पूजन कर कार्य को आगे बढ़ाया है , मैं उन्हें बधाई देता हूं और मेहगांव क्षेत्र के सर्व समाज की भी अहम भूमिका उस मंदिर निर्माण में होगी। जिस चांदी की शिला का आज पूजन है। ओर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं सभी शिला पूजन कर श्री राम जी के प्रति आस्था व्यक्त करें |

रथ यात्रा में चल रहे राममिलन शर्मा एडवोकेट , यात्रा प्रभारी रमेश दुबे,, जिला प्रबंध समिति में अमृतपाल सिंह बघेल एडवोकेट ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 20 दिन तक यह यात्रा मेहगांव क्षेत्र के मेहगांव, गोरमी, रोन, एवम ग्राम पंचायतों के बूथ केंद्रों पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे |

शिला पूजन कार्यक्रम में धर्म प्रवक्ता सुश्री प्रियंका भारती, केशव सिंह भदोरिया, संजीव कांकर, अजय सिंह भदोरिया, नमो नारायण दीक्षित, डॉक्टर अवधेश प्रताप सिंह चौहान, श्रीमती कृष्णानते तोमर, धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, मोनू सिंह नरवरिया आदि शामिल रहे।


1 टिप्पणी: