Breaking News

नर्मदा का बढ़ा जल स्तर, बरगी डेम के खुले 13 गेट, निचले इलाकों में भरा बाढ़ का पानी

उदयपुरा/ 20 अगस्त 2020 (डालचंद लोधी)- जबलपुर मंडला क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया।
नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से बरगी बांध में भी पानी का स्तर बढ़ गया, जिसके चलते प्रबंधन को बरगी डेम के 13 गेट खोलने पड़े।
बरगी डेम के गेट खुलने से नर्मदा के निचले इलाकों में नर्मदा का जल स्तर काफी बढ़ गया, जिससे नदी किनारे के गांव में पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात है।
राय सेन जिले की उदयपुरा जनपद पंचायत की देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नया खेड़ा में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी गांव तक पहुंच गया है।
कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिसने ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।
लगातार हो रही बारिश से नर्मदा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है, अगर इसी तरह से जलस्तर बढ़ता रहा तो नया खेड़ा से देवरी जाने का मार्ग जल्दी बंद हो जाएगा, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पंचायत में मुनादी करा दी है कि सभी ग्रामीण सतर्क रहें।

कोई टिप्पणी नहीं