10 एकड़ जमीन और सरकारी नौकरी वालों को मिला प्रधानमंत्री आवास, गरीब परिवार को राशन तक नहीं
जबकि 10 एकड़ जमीन और सरकारी नौकरी होने के बाबजूद प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया।
सरकार चाहे लाख जतन कर ले कि कोई व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए शासन द्वारा कई योजना चलाई जा रही है, वावजूद इसके अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक गरीब परिवार रोजी रोटी के संकट से जूझ रहा है।
सिमरिया निवासी पप्पू नोरिया इसकी एक वानगी है, पप्पू नोरिया के परिवार में पांच सदस्य है, पप्पू अपने परिवार का भरण पोषण मेहनत मजदूरी करके करता है।
कुछ मदद सरकार द्वारा मिलने वाले राशन से हो जाती थी, लेकिन पिछले छः महीने से ना तो राशन मिला और ना ही मजदूरी, जिसके कारण परिवार की भूखे मरने की नौबत आ गई है।
पप्पू नोरिया की पत्नी मालती नोरिया कहती है कि लगभग छः महीने से राशन नहीं मिला, जब राशन लेने गए तो सेल्समैन ने यह कहकर वापस कर दिया कि राशन नहीं मिलेगा तुम्हारी पात्रता पर्ची कट गई है।
इस संबंध में रोजगार सहायक सचिव जीवन शर्मा को भी जानकारी दी गई, रोजगार सहायक ने आश्वासन दिया कि राशनकार्ड में पात्रता पर्ची जोड़ देंगे, लेकिन आज दिनांक तक नहीं जुड़ी।
जब रोजगार सहायक सचिव जीवन शर्मा से न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन संवाददाता डालचंद लोधी ने बात की तो उन्होंने बताया कि पप्पू के पास राशन कार्ड ना होने के कारण उसकी पात्रता पर्ची कट गई है।
उसका मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा कार्ड में पहले नाम जुड़ा था, लेकिन हर 3 साल में होने वाले अपडेट में उसका नाम कट गया, उसके पास बीपीएल कार्ड ना होने के कारण और आधार कार्ड न मिलने के कारण उसकी पर्ची जनपद पंचायत उदयपुरा द्वारा काट दी गई है। आगामी समय में इसका बीपीएल कार्ड बनवा कर राशन पर्ची जोड़ दी जाएगी।
अब सवाल यह उठता है कि जब तक इस गरीब का राशन कार्ड बनेगा तब तक यह परिवार क्या करेगा।
यह गरीब परिवार झोपड़ी बनाकर रहता है, जिसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी नहीं मिला, जबकि इसी पंचायत में 10 एकड़ जमीन और सरकारी नौकरी होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया, और इस मजदूर को आवास तो क्या खाने के लिए राशन तक नहीं मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं