Breaking News

दसवीं बोर्ड परीक्षा में छोटे से गांव के छात्र छात्राओं ने फहराया परचम किया उच्च स्थान हासिल

उदयपुरा/ 05 जुलाई 2020 (डालचंद लोधी)- आज के इस आधुनिक युग में प्रसिद्धि शहर और गांव में भेद भाव नहीं करती, इसका उदाहरण है हाल ही में आये हाइ स्कूल के परिणाम, जहां ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने अव्वल स्थान हॉसिल कर अपने माँ बाप का सर गर्व से ऊंचा कर दिया।
हम बात कर रहे हैं राय सेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयाखेड़ा के छात्र मुकेश लोधी और छात्रा पूजा लोधी की जिन्होंने दसवीं बोर्ड परीक्षा में उच्च स्थान हॉसिल किये।
दसवीं बोर्ड परीक्षा में नयाखेड़ा निवासी भोलाराम लोधी के पुत्र मुकेश लोधी ने 98% अंक हासिल किए, वहीं नयाखेड़ा के ही जीवन सिंह लोधी की पुत्री पूजा लोधी ने 97.5% अंक हासिल किये।
दोनों ही छात्र राय सेन जिले के उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम टिमरावन हाई स्कूल के छात्र हैं।
कामयाबी का श्रेय अपने माँ बाप और शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हुए छात्र मुकेश लोधी आगे की पढ़ाई गणित माध्यम से पूरी कर इंजीनियर बनना चाहते है।

छात्रा पूजा लोधी भी अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माँ बाप और शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हुए आगे किसी विभाग में नोकरी पाना चाहती हैं।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

कोई टिप्पणी नहीं