Breaking News

नरसिंहपुर/करेली- एसबीआई से निकले 6 लाख, खाताधारक को खबर भी नही


ननरसिंहपुर/करेली- (आशीष दुबे) - नमस्कार न्यूज एक्सप्रेस एटीन में आपका स्वागत है, खबर आ रही है नरसिंहपुर से, जहां विगत दिनो 2 जुलाई को गे्न मर्चेन्ट एसोसियन गांधी भवन ट्रस्ट,
 के खाते से 6 लाख रुपये अलग अलग 6 चैक नम्बरो से निकाल लिए गए |
यह बात जब खाता धारी को पता लगी, तो खाताधारी ने चेक करके देखा कि असली चैक उसी नम्बर के तो मेरे पास सुरक्षित है,तो यह कैसे हो सकता है?
खाताधारी संस्था ने तत्काल करेली पुलिस ,नरसिहपुर एस.पी., नरसिहपुर कलेक्टर को लिखित शिकायत, भारतीय स्टेट बैंक शाखा करेली के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई |
जानकारी लेने पर बैंक अधिकारी ने गोलमोल जबाब देते हुऐ खाता धारी संस्था से कहा की मात्र एक चैक बैंक आफ इंडिया के माध्यम से उनकी शाखा मे आकर भुगतान हुआ है?

 गे्न मर्चेन्ट एसोसियन के अध्यक्ष ने करेली स्टेट बैंक पर सीधे आरोप लगाते हुऐ कहा की ये बैक प्रबन्धन की लापरवाही है ,हम खाता धारियो को बिना जानकारी दिये बगैर चैक से कैसे पैमेन्ट कर दिया ,क्या बैंक अधिकारियों को असली नकली चैक की पहचान नहीं है, बैंक गाइड लाइन पर भी खाताधारियों ने सवाल खड़े कर दिए।
 गे्न मर्चेन्ट एसोसियन खाता धारियों ने बैकप्रबंधन से कहां कि जो ये छ: लाख की राशि फर्जी तरीके से निकाल ली गई है,या निकलवाई गई है, उसे उनके खाते मे डाली दी जाए।
 भारतीय स्टेट बैंक शाखा करेली  की पूर्व मे भी अनेको गड़बड़ियां जनता के सामने आती रही जिस पर अब सक्त कारवाही होना आवश्यक है.
अब देखना यह है कि भारतीय स्टेट बैक की उच्च स्तरीय शाखा के अधिकारी जल्द संज्ञान लेकर कारवाही कर खाताधारी के 6 लाख के जालसाजी से गये पैसो की भरपाई करेगे या मामला नियमों और कानूनों का हवाला देकर उलझा दिया जाएगा ।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए करेली से आशीष दुबे की रिपोर्ट 

कोई टिप्पणी नहीं