मानसिक विक्षिप्त से मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें कि विगत रात्रि मानसिक रूप से विक्षिप्त 51 वर्षीय गणेश पिता दयाराम साहू अपने ही मकान के पास बने चबूतरे पर बैठा था, तभी बर्दी के रोब में आये प्रधान आरक्षक ने गणेश के साथ लाठियों से बुरी तरह धुनाई कर डाली।
जिसके विरोध में तेंदूखेड़ा नगर के लोगों में पुलिस आरक्षक के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा, पुलिस आरक्षक के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में पुलिस आरक्षक पर कार्यवाही की मांग की गई है।
अब देखना हीग की नवागत पुलिस अधीक्षक अपने ही महकमे के अपराधी पुलिस आरक्षक पर क्या कार्यवाही करते हैं।
फिलहाल पीड़ित का नरसिंहपुर के जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं