Breaking News

होशंगाबाद- कल शुरू हुई सब्जी मंडी प्रांगण में मंडी सचिव ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


होशंगाबाद -(शेख़ जावेद & अजयसिंह राजपूत) - नमस्कार, न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन में आपका स्वागत है ।
होशंगाबाद जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । जो प्रशासन और आम जनता दोनो के लिए चिंता का कारण बना हुआ है । कोरोना संक्रमण काल ने लोगों को अपनी व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए मजबूर कर दिया है ।
एक थोक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद होशंगाबाद फल-सब्जी मंडी को, कृषि उपज मंडी प्रांगड़ में शिफ़्ट किया गया है ।
सोमवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया और बाजार स्थित सब्जी मंडी को यहाँ शिफ्ट करने को कहा । उसके बाद मंगलवार से फल सब्जी मंडी भी कृषि उपज मंडी प्रांगड़ में लगना शुरू हो गई है ।
बहरहाल अब कोरोना के चलते सब्जी मंडी शिफ्ट हो गई है, अब सभी व्यापारियों का कहना है कि भविष्य में यहीं स्थायी रूप से फल सब्जी मंडी लगे ।
आज मंडी सचिव श्री उमेश बसेडिया ने भी मंडी प्रांगड़ में चल रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंडी का काम निर्विवादित रूप से संचालित करने बाबत निर्देश दिए ।
उन्होंने न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन को बताया कि फल सब्जी मंडी को निर्विवाद रूप से यहां संचालित किया जाएगा । इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव हेतु सभी उपाय किये जा रहे हैं । लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है । डेली सेनिटाइजर भी किया जा रहा है ।
उन्होंने इटारसी मंडी से संबंधित तथ्यों पर भी प्रकाश डाला ।
बहरहाल नई जगह पर फल-सब्जी मंडी शुरू हुई है, वहां कोरोना संक्रमण से सतर्क और सुरक्षित रहते हुए, व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में व्यापारियों और खरीदारों को, प्रशासन के साथ मिलकर, नियमों के तहत काम करना होगा एवं मास्क का उपयोग कर, सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा । तभी हम एक सफल व्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर हो सकेंगे ।

कृषि उपज मंडी प्रांगड़ से शेख जावेद के साथ मैं अजय सिंह राजपूत , न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन, होशंगाबाद

कोई टिप्पणी नहीं