कोरोना संकट के बीच आगामी त्योहारों के मद्देनजर धूमा थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के दिशा निर्देशन में 19 जुलाई को थाना परिषर में, आगामी त्योहारो के मद्देनजर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, व्यपारियो, आम लोगों की उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में एसडीओपी लखनादौन आर एन परतेती, लखनादौन नायब तहसीलदार अभिषेक यादव, धूमा थाना प्रभारी मुन्ना लाल रंगहडाले सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी त्योहारो को शालीनता और शांति पूर्वक तरीके से मनाने पर सहमति बनी।
नायब तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते गणेश उत्सव में बड़ी मूर्तियों की स्थापना पंडाल में नहीं कि जा सकेगीं, वहीं अन्य समुदायों के सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठानों पर भी प्रतिबंध रहेगा।
गणेश उत्सव के दौरान लोग घरों में छोटी मूर्तियां स्थापित कर सकेंगे, लेकिन सभी को भीड़भाड़ से बचना होगा।
उत्सव के दौरान फेसमास्क और सोशल डिस्टेंस का सभी को पालन करना अनिवार्य होगा।
सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद सभी लोगों में आम सहमति बनी।
कोई टिप्पणी नहीं