Breaking News

रायसेन/ओबेदुल्लागंज- कोरोना काल मे लापरवाही कहीं पड़ ना जाये भारी


रायसेन/ओबेदुल्लागंज- ( सत्येंद्र पांडे) - हमारी देशव्यापी कोरोना से जंग अभी जारी है इस महासमर की शुरुआत देश में मार्च के महीने में देशव्यापी लाकडाऊन के साथ शुरु हुई थी। बीते साढ़े तीन महीनों में देश का संघर्ष सभी ने देखा है। अब जबकि अनलाॅक की प्रक्रिया चल रही है और आवश्यक नियम शर्तों के साथ जनजीवन सामान्य करने की कवायद जारी है ऐसे में निर्देशों का पालन ना करना और लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है यह सोचने वाली बात है।

रायसेन जिले के नगर औबेदुल्लागंज में इन्ही लापरवाहियों की बानगी देखने को मिलती है। जहां लोग रोजमर्रा के क्रियाकलापों में मास्क ना पहनना और बिना दूरी बनाये हर काम करते देखे जा सकते हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां शासन ने पुनः रविवार के दिन पूर्ण लाकडाऊन के आदेश जारी किये हैं वहीं संक्रमण के बढ़ते दायरे के कारण और सख्त निर्णयों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। सभी सार्वजनिक स्थान बाजार, स्वास्थ्य केन्द्र और सरकारी कार्यालयों में भी यह लापरवाही सामान्य देखी जा सकती है।

बाजार में विक्रेताओं का मानना है कि अनलाॅक ठीक है लेकिन शासन और पुलिस को लापरवाही बरतने वालों के साथ सख्ती से पेश आना चाहिये। साथ ही बाजार और अन्य सभी गतिविधियों का संचालन भी निर्धारित समय सीमा अनुसार होना चाहिये। अभी स्थिति यह है कि हर व्यक्ति अपनी इच्छानुसार नियम व निर्देशों का उल्लंघन कर अप्रत्यक्ष रूप से संक्रमण की संभावना बढ़ा रहा है।

यदि शासन और समाज द्वारा इसी प्रकार का लापरवाही पूर्ण रवैया रहा तो कोरोना की इस जंग में योद्धाओं द्वारा किया गया योगदान निष्फल साबित होगा। जिस तीव्रता से यह संक्रमण बढ़ रहा है वह कहीं ना कहीं पूरे जिले, राज्य और देश के लिये चिंता का विषय है। यह समझना ही होगा कि जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार ही इससे पार पाने का एक मात्र विकल्प है।

औबेदुल्लागंज से न्यूज़ एक्सप्रेस18 के लिये सत्येन्द्र पान्डेय जिला ब्यूरो रायसेन

कोई टिप्पणी नहीं