Breaking News

नई दिल्ली - टिक-टॉक की ओर से मुकदमा नहीं लड़ेंगे - अभिषेक मनु सिंघवी

नई दिल्ली - न्यूज़ एक्सप्रेस 18 - कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि वह इस बार टिक टॉक की ओर से मुकदमा नहीं लड़ेंगे। सिंघवी ने बुधवार को कहा, 'मैं टिक टॉक की ओर से पेश नहीं होने जा रहा हूं। मैंने एक साल पहले सुप्रीम कोर्ट में टिक टॉक के लिए मुकदमा लड़ा था और जीता था। मैं इस मामले में शामिल नहीं होना चाहता हूं।'

                 हाल ही में भारत सरकार ने चीन के साथ जारी सीमा तनाव के बीच डाटा सुरक्षा के मुद्दे का हवाला देते हुए 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंधित एप्स की सूची में टिक टॉक, हेगो और कैमस्कैनर जैसे एप्स भी शामिल हैं, जो भारत में काफी लोकप्रिय थे।

                         बतादें कि इससे पहले पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी टिक टॉक की ओर से मुकदमा लड़ने से इनकार कर चुके हैं। रोहतगी ने बुधवार को कहा कि चीनी कंपनी ने उनसे मामले की पैरवी के लिए संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने उसकी ओर से भारत सरकार के खिलाफ खड़ा होने से मना कर दिया।



कोई टिप्पणी नहीं