गस्ती कर रहे वनरक्षक पर संदिग्धों ने किया हमला, सिवनी जिले के बंडोल वन परिक्षेत्र का मामला
सिवनी जिले के बंडोल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नकटिया जटलापुर बीट के जंगलों में वन रक्षक गुरु प्रसाद जंघेला गस्ती कर रहे थे, गस्ती के दौरान वनरक्षक को कुछ संदिग्ध वन परिक्षेत्र सीमा में घूमते दिखे।
वन रक्षक द्वारा जब संदिग्धों से पूछताछ की गई तो संदिग्ध आरोपियों ने आवेश में आकर वनरक्षक पर हमला कर दिया, हमले में वनरक्षक को चोटें आई हैं।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वन परिक्षेत्र बंडोल के अंतर्गत नकटिया जटलापुर बीट पर गश्ती के दौरान वनरक्षक गुरु प्रसाद जंघेला को तीन आरोपी संदिग्ध अवस्था में नजर आए, जिसमें से जावेद खान नामक आरोपी से वन रक्षक ने जंगल में आने की वजह पूछी।
संदिग्धों के पास कुछ वस्तु थी जिसे आरोपी छुपा रहे थे, पूछताछ के दौरान आवेश में आकर आरोपी जावेद खान और उसके दो साथियों ने मिलकर वनरक्षक के साथ मारपीट कर दी, मारपीट करने के बाद आरोपी गांव की तरफ भागे, गांव में जैसे ही वनरक्षक पहुंचा गांव वालों ने आरोपी की पिटाई कर दी।
बंडोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं