Breaking News

नई दिल्ली - कोरोना महामारी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को मुफ्त में औषधीय पौधे दिए जाएंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली - न्यूज़ एक्सप्रेस १८ - वैश्विक संकट कोरोना महामारी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को मुफ्त में औषधीय पौधे दिए जाएंगे. पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पौधरोपण अभियान की शुरुआत करते हुए यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी को देखते हुए पर्यावरण विभाग पूरी दिल्ली में औषधीय पौधे लगाएगा.

                          दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाना जरूरी है. कढ़ी पत्ता, नीम, आंवला, सहजन, बेल पत्ता, नीबू, तुलसी, एलोवेरा और गिलोय समेत 13 जड़ी-बूटियों के पेड़- पौधे हैं, जो शरीर में प्रतिरक्षा तंत्र को बढ़ाते हैं. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सरकार की 14 नर्सरी हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित हैं. उन सभी नर्सरी में यह 13 पौधे उपलब्ध हैं. दिल्ली सरकार सभी नर्सरी का पता (एड्रेस) और नर्सरी के इंचार्ज का मोबाइल नंबर भी जारी कर रही है.

                         जानकारी के अनुसार दिल्ली का कोई भी नागरिक अपने घर से नजदीक स्थित पौधशाला पर फोन करके जा सकता है. ये पौधे लोगों को बगैर किसी शुल्क के दिए जाएंगे. पौधे लगाने के लिए गमले भी सरकार उपलब्ध कराएगी. यदि उनके पास जगह है, तो वे यह पौधे लगा सकते हैं.

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद हर रोज तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में कोरोना के मरीजों की तादाद 25000 से अधिक हो चुकी है. 


कोई टिप्पणी नहीं