होशंगाबाद - राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार वर्ष 2020-21 के लिए प्रविष्टि जमा करने की ये है अंतिम तिथि
होशंगाबाद/05,जून, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार वर्ष 2020-21 के लिए सिद्धहस्त शिल्पी अपनी प्रविष्टि 15 जून 2020 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होशंगाबाद अथवा संत रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम कार्यालय आयर्वेदिक चिकित्सालय के सामने आईटीआई रोड होशंगाबाद में जमा कर सकते हैं।
संत रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के प्रभारी रतन साहा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सिद्धस्त शिल्पियों को राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार किये जाते हैं जिसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपए का, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपए का, तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपए का तथा तीन शिल्पियों को प्रोत्साहन पुरस्कार 15 हजार रूपए का प्रदान किया जायेगा।
इस संबंध में जिले के सिद्ध हस्त शिल्पी विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय समय में संपर्क कर सकते है अथवा मोबाईल नंबर 9977311129 / 7869982833 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं