सिवनी छपारा मछली से भरे चलते ट्रक में लगी आग, लाखों की मछली जलकर नष्ट
नेशनल हाईवे पर छपारा के पास हेदराबाद से जबलपुर जा रहे मछली से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिससे लाखों की मछली आग से जलकर नष्ट हो गई।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पास से गुजर रहे स्थानीय विधायक दिनेश राय मुनमुन ने फायर ब्रिगेड की कमान अपने हाथों में सम्हाली और आग बुझाने में जुट गए, मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं