थर्मल स्केनिंग के बाद दिया जा रहा छात्रों को परीक्षा हॉल के प्रवेश, तेंदूखेड़ा में बनाये गए दो परीक्षा केंद्र
वैश्विक महामारी के चलते सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन लगा दिया गया था, जिसके कारण बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया था, लेकिन अब धीरे धीरे लॉक डाउन खुलने के साथ साथ बाजार भी खुलने लगे है, ऐसे में शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाओं के बाकी के पेपर शिक्षा विभाग द्वारा कराए जा रहे हैं।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है, दोनों परीक्षा केंद्रों में लगभग 250 छात्र परीक्षा में शामिल हुए,
परीक्षा देने आ रहे छात्रों की थर्मल स्केनिंग के बाद सभी छात्रों को सेनेटाइज कर एवं हाथ साफ करने के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है, साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
वहीं केंद्रों में एक रूम को आइसोलेशन बार्ड में तबदील किया गया है, थर्मल स्केनिंग के बाद किसी छात्र का तापमान अधिक होने या किसी तरह की बीमारी के लक्षण पाये जाने पर इन आइसोलेशन बार्ड का उपयोग किया जायेगा।
शासन द्वारा निर्धारित किये गए सभी निर्देशों के अनुरूप दो चरणों मे परीक्षाओं को संपन्न कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं