Breaking News

योगदान सेवा समिति तेंदूखेड़ा ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान, सफाई कर्मचारियों को बांटे थर्मश बाटल, गमछा, वाशिंग पाउडर, साबुन, थैला, मास्क

तेंदूखेड़ा/ 01 जून 2020 (आदित्य नायक)- कोरोना काल में लगभग 70 दिनों तक कोरोना से लड़ाई के इस काल खंड में देश भर में सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
गांव, गली, मोहल्ला या महानगर सभी जगह सफाई कर्मियों ने अपनी सेहत की परवाह किये बिना आम जनता के स्वास्थ्य को तरजीह देते हुए अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाई।
ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को योगदान सेवा समीति तेंदूखेड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।

अपने कार्यकाल में पहली बार मिले सम्मान से सफाई कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आए।
योगदान सेवा समीति द्वारा ना केवल उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया बल्कि हमेशा उपयोग में आने वाले थर्मश बाटल, गमछा, वाशिंग पाउडर, साबुन, थैला, मास्क एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया।

नगर परिषद् परिसर में संपन्न हुये इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शचींद्र मोदी, तहसीलदार पंकज मिश्रा, नगर निरीक्षक आशीष जैन, सीएमओ धर्मेन्द्र शर्मा, वुद्धि जीवी शिक्षक एवं समीति के सदस्य उपस्थित रहे।

लगभग 60 कर्मचारियों के हुए इस सम्मान के दौरान कर्मचारी यूनियन के प्रमुख राजेश पथरोल ने कहा, कि यह पहला अवसर है जब निचले स्तर के कर्मचारियों के बारे में किसी ने सोचा, इस सम्मान से हम सभी गौरवान्वित महशूस कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं