Breaking News

होशंगाबाद- नर्मदा नदी में चार लोगों की डूबने से मौत


होशंगाबाद- (शेख जावेद) - खबर आ रही है होशंगाबाद से जहाँ नर्मदा नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है. घटना करीब १ से २ बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना होशंगाबाद के घानाबड़ घाट की है जहाँ नहाने गए चार लोग एक दुसरे को डूबने से बचाने के चक्कर में डूब गए और उन सभी की मौत होने की खबर है।
खबर लगते ही पुलिस प्रशासन और होमगार्ड के गोताखोर मौके पर पहुंचे और काफी तलाश करने के बाद चारों लोगों के शव निकाल लिए गए हैं, और उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है, जहाँ शव परिक्षण उपरान्त परिजनों को सौंपे जायेंगे।
होमगार्ड की गोताखोर टीम के हेड, आर सी शर्मा ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद हमारी टीम को शवों को बाहर निकालने में सफलता मिली है।
 उन्होंने बताया की सभी लोग एक ही परिवार के हैं, ये सभी पास के रायपुर गांव के हैं, जो यहाँ नर्मदा तट पर घूमने के उद्देश्य से आये थे और स्नान करते समय गहरे पानी में डूबने से सभी की मौत हो गई है।
हम आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से नर्मदा के घाटों पर बड़ी संख्या में लोग स्नान करने और घूमने के उद्देश्य से इकठ्ठा हो रहे हैं जहाँ किसी प्रकार की कोई सोसल डिस्टेंस देखने को नहीं मिल रही और लोग मास्क का उपयोग भी नहीं कर रहे हैं।
 रविवार को पुलिस को इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को खदेड़ा था, परन्तु लोगों द्वारा लापरवाही की जा रही है इस प्रकार की दुखद घटनाएँ इन लापरवाहियों का ही नतीजा हैं ।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए होशंगाबाद से शेख जावेद की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं